Prithviraj Name Change: करणी सेना के धमकी से डरा ‘यशराज फिल्म्स’, बदल दिया अक्षय कुमार की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का टाइटल
Prithviraj Name Change: अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पृथ्वीराज’ को लेकर भी ऐसी खबरें आ रही है कि इस फिल्म का नाम बदल दिया गया है.

'PRITHVIRAJ' TITLE CHANGED TO 'SAMRAT PRITHVIRAJ'… #YRF has changed the title of #Prithviraj to #SamratPrithviraj… Arrives in *cinemas* next Friday. pic.twitter.com/hOrOArjEg3
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 27, 2022
यशराज स्टूडियो ने श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के युवा अध्यक्ष श्री सुरजीत सिंह राठौड़ को एक लेटर भेजा है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि हम फिल्म टाइटल बदलकर सम्राट पृथ्वीराज करेंगे. पृथ्वीराज की बात करें तो इसमें अक्षय कुमार के साथ संजय दत्त, सोनू सूद और आशुतोष राणा अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. इस फिल्म को डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म की रिलीज के एक हफ्ते पहले इसका नाम बदल दिया गया है. हालांकि अभी तक यशराज स्टूडियो की तरफ से नाम बदलने को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
यह भी पढे: ‘पंचायत 2’ प्रति एपिसोड के लिए जीतू भैया ने ली है बहुत मोटी रकम, जानकार हो जाएंगे हैरान