मुहर्रम क्यूँ मनाया जाता है ?

इस दिन पैगंबर मुहम्मद के नाती इमाम हुसैन की शहादत के लिए शौक किया जाता हैं.

इमाम हुसैन, पैगंबर मोहम्मद के नाती थे, जो कर्बला की जंग में शहीद माने हुए थे

यह त्यौहार इमाम हुसैन  और उनके साथियों कस बलिदान की याद में ही मनाया जाता हैं.

यह त्यौहार सबसे अधिक महत्वपूर्ण शिया मुसलमानों के लिए होता है.

मुहर्रम को साल-ए-हिजरत भी कहा जाता है. ये वही दिन है जब मोहम्मद साहब मक्के से मदीने के लिए गए थे.