कौन हैं अचिंता शेउली ? जो भारत को दिलाये तीसरा गोल्ड मेडल
पश्चिम बंगाल के अचिंता शेउली एक भारतीय वेटलिफ्टर हैं जिन्होंने इस वर्ष कामनवेल्थ गेम्स में नए वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।
अचिंता शेउली 24 नवंबर 2001 में पश्चिम बंगाल के देउलपुर में जन्म हुआ था। इस समय उनकी उम्र 21 वर्ष है.
अचिंता के पिता अब इस दुनिया में नही है उनकी मां का नाम पूर्णिमा शेउली है। उनका एक भाई भी है जिसका नाम आलोक शेउली है।
अचिंता शेउली ने साल 2011-12 में अपने वेटलिफ्टिंग करियर की शुरुआत की। अचिंता अपने भाई आलोक शेउली को अपना आदर्श मानते हैं।
साल 2015 में ही चिंता ने कामनवेल्थ यूथ चैंपियनशिप में 56 किलोग्राम भार कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता था।
अचिंता शेउली कामनवेल्थ चैंपियनशिप गेम्स में दो बार स्वर्ण पदक विजेता रहे हैं।