करोड़ों में कमाई करने वाले साउथ के ये सितारे, कभी पहली फीस के तौर पर मिले थे महज इतने रुपये
सुपरस्टार रजनीकांत एक प्रोजेक्ट के करोड़ों रुपए लेते हैं, लेकिन, एक समय ऐसा भी था जब उन्होंने फिल्मों में फ्री में भी काम किया है.
अल्लू अर्जुन फिल्मों में काम करने से पहले एक एनिमेटर थे. उनकी पहली कमाई 3,500 रुपयों की थी.
सामंथा रुथप्रभु ने जब पहली बार फिल्मों मे काम की थी तो तब उनको महज 500 रुपये मिले थे.
रश्मिका मंदाना ने पहली बार कन्नड फिल्म किरिक पार्टी से फिल्मी दुनिया मे कदम रखी थी तब उनको पूरे 1.50 लाख रुपये का चेक मिला था.
थलापति विजय ने फिल्म वेत्री से अपने करियर की शुरूआत की थी, रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें 500 रुपये मिले थे.
तमिल सुपरस्टार कमल हासन को भी उनकी डेब्यू फिल्म 'कलाथूर कन्नम्मा' के लिए सिर्फ 500 रुपये मिले थे.