तू जहां भी रहे, सलामत रहे यही तमन्ना हमारी है, तेरे ही नाम से गुज़ार लूँगी ज़िन्दगी, तूने मेरी दुनिया संवारी है हरियाली तीज की शुभकामनाएं
मदहोश कर देती है हरियाली तीज की बहार, गाता है ये दिल झूम कर जब झूलू में सखियों के साथ, तीज की हार्दिक शुभकामनाएं
बारिश की हल्की-हल्की फुहार है, ये सावन की बहार है, संग यारों के झूले आओ, आज तीज का त्योहार है।
अखंड सौभाग्य का व्रत है हरतालिका तीज, मां पार्वती और भगवान शिव पूरी करें मनोकामनाएं अनके, मनचाहा वर दें, पति को दें लंबी उम्र, सुख, सौभाग्य और संतति दें, हरे लें सारे दुख और क्लेश.
आया तीज का त्योहार, सखी सहेली हो जाओ तैयार, हाथों में रचा के मेहंदी, कर लो सोलह श्रृंगार