सुख, समृद्धि और समाधान आपके साथ जुड़े रहे, हर दिन, हर वक़्त, हर साल गणपति बप्पा, आपके साथ खड़े रहे।
मक्की की रोटी, नींबू का अचार, सूरज की किरणें, खुशियों की बहार, चांद की चांदनी, अपनों का प्यार, मुबारक हो आपको, गणपति का त्योहार।
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा ये गणेश जी का दरबार है, देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को अपने हर भक्त से प्यार है.
सुखा करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया.! भगवान श्री गणेश की कृपा, बनी रहे आप हर दम..!! हर कार्य में सफलता मिले, जीवन में न आये कोई गम.
गणेश जी की ज्योति से नूर मिलता हैं, सबके दिलों को सुरूर मिलता हैं, जो भी जाता है गणेश जी के द्वार, उसे कुछ ना कुछ ज़रूर मिलता हैं।
भक्ति गणपति। शक्ति गणपति। सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति महा गणपति, देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं