वतन है मेरा सबसे महान प्रेम सौहार्द का दूजा नाम वतन-ए-आबरू पर है सब कुर्बान शांति का दूत है मेरा हिन्दुस्तान !
चलो फिर से वो नजारा याद कर लें शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला, वो याद कर लें जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें।। स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
ना पूछो जमाने को, क्या हमारी कहानी है हमारी पहचान तो सिर्फ ये है कि हम हिंदुस्तानी हैं। स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
न सिर झुका है कभी और न झुकने देंगे कभी, जो अपने दम पर जिएं सच में जिंदगी है वही
मुल्क की हिफाजत करूंगा, यही मेरी जान है इसकी रक्षा के लिए दिल और जान कुर्बान है जय हिन्द। स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं जय हिन्द