International T20 League : इस UAE T20 मे 6 टीम शामिल हो रही है देखा जाए तो इस लीग का पहला सीजन 13 जनवरी से 12 फरवरी को फाइनल खेला जाएगा |
ITL 2023 का शेड्यूल जारी
यूएई की इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस लीग मे कुल 6 टीम है, इस लीग के 13 जनवरी से 12 फरवरी के बीच खेला जाएगा, कुल 34 मैच खेले जाएंगे| सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ दो-दो मैच खेलेंगी। इसके बाद प्लेऑफ मुकाबले खेले जाएंगे। इसे मिनी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) भी कहा जा सकता है, क्योंकि इसमें कुल 6 टीमें हैं, जिनमें से ज्यादातर आईपीएल फ्रेंचाइजीज की ही हैं, इस लीग का पहला मुकाबला अबु धाबी नाइट राइडर्स और दुबई कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा |
THE WAIT IS OVER
Explosive new sporting battles begin from 13th Jan. Mark your calendars 🗓️
The schedule for #ILT20 is here 👇🏻 #ALeagueApart pic.twitter.com/biUyKkmiyd
— International League T20 (@ILT20Official) November 29, 2022
जानिए International T20 League के 6 टीमे
अबु धाबी नाइट राइडर्स (Abu Dhabi Knight Riders)
दुबई कैपिटल्स (Dubai Capitals)
गल्फ जायंट्स (Gulf Giants)
एमआई (मुंबई इंडियंस) अमीरात (MI Emirates)
डेजर्ट वाइपर्स (Desert Vipers)
शारजाह वॉरियर्स (Sharjah Warriors)
आईपीएल के बाद क्या दूसरी सबसे बड़ी लीग होगी ?
इंटरनेशनल T20 लीग को मिनी आईपीएल कहा जा रहा है क्योंकि इस लीग की बात करे तो जिनमें से ज्यादातर आईपीएल फ्रेंचाइजीज की ही हैं।जो आईपीएल खेल रहे खिलाड़ियों को भी मौका मिल रहा है, कहा जा रहा है की आईपीएल मे जिस तरह विदेशी खिलाड़ी भाग लेते है उसी तरह इस लीग मे भी अपना नाम आगे ला रहे है| जिस तरह आईपीएल मे पाकिस्तान के खिलाड़ी नहीं खेलते है उसी तरह इस लीग मे भी नहीं खेलेंगे तथा बांगलादेश के भी इस मे नहीं खेलेंगे , और इस लीग की बात करे तो जिस तरह आईपीएल मे चार विदेशी खिलाड़ी एक टीम खेलते है उसी तरह इस लीग मे भी लोकल खिलाड़ी को टीम मे जगह मिली है जिसमे हर एक टीम मे दो ही खिलाड़ी खेल सकते है| इस लीग मे भारतीय खिलाड़ी नहीं खेल सकते है क्योंकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड इसकी अनुमति नहीं देता है किसी भी लीग मे खेलने को , इस ITL मे विदेशी के ही आगाज होगा |
कहां देखें ILT20 League
सभी टीमें ग्रुप लीग में 10 मैच खेलेंगी और इस दौरान एक दूसरे से दो-दो बार आमने-सामने होंगी. भारत में मौजूद क्रिकेट फैंस भारतीय समयानुसार ये मुकाबले शाम 7.30 बजे से देख सकते हैं. ये मैच जी सिनेमा पर लाइव प्रसारित किए जाएंगे. तथा यह मुकाबल देखने के लिए अपने मोबाईल मे ZEE5 डाउनलोड कर के देख सकते है |