करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के बेटे तैमूर अली खान और जेह जन्म से ही लाइम लाइट में आ गए हैं. इनकी क्यूट शरारतें, मस्ती भरे वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है. पटौदी खानदान के नन्हें शहजादे हैं भी इतने क्यूट की उन्हें देखते ही प्यार हो जाता है. अब इनकी प्यारी बुआ सबा पटौदी ने जो तस्वीर शेयर की है उसे देखकर शर्तिया आपका भी दिन बन जाएगा.
जेह को बचाते नजर आ रहे तैमूर भाईजान
इस तस्वीर में करीना कपूर के छोटे बेटे जेह चेयर की मदद से खड़े हो जाते हैं तो उन्हें बड़े भाईजान तैमूर थाम लेते हैं और छोटे को नीचे गिरने से बचा लेते हैं. इस तस्वीर में स्टाफ मेंबर भी बेबी जेह को पीछे से पकड़े हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीर देख कर लग रहा है कि खाना खाने से ठीक पहले जेह और तैमूर मस्ती कर रहे हैं.
करीना कपूर की ननद यानी सैफ अली खान की बहन सबा पटौदी अक्सर फैमिली की नई पुरानी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. सबा ने अपने क्यूट भतीजों तैमूर और जेह की एक क्यूट तस्वीर शेयर कर सबका मन मोह लिया है.
प्रोटेक्टिव बड़ा ‘भाईजान’
सबा पटौदी की शेयर की गई इस तस्वीर में दोनो भाईयों का एक्सप्रेशन बेहद ही क्यूट है. इस तस्वीर को शेयर कर सबा ने कैप्शन में लिखा ‘भाई-बहन…भी..बड़े भाई टिमटिम प्रोटेक्ट करते हुए और छोटे भाई जेह उन्हें पकड़ते हुए..छोटे हमेशा इधर-उधर खेलते रहते हैं..इसलिए हमारे पास एक बड़ा प्रोटेक्टिव बड़ा ‘भाईजान’ है. इसके साथ ही स्माइली और हार्ट का इमोजी शेयर किया है.
करीना नए प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रही हैं
करीना कपूर खान इन दिनों बेस्ट बंगाल के कलिम्पोंग में हैं. सुजॉय घोष के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ की शूटिंग कर रही हैं. करीना अपने साथ जेह को ले गई हैं और वहां से जेह के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इसके अलावा हाल ही में तैमूर का एक थ्रोबैक वीडियो भी अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया था.