Actors in Flop TV Shows: टीवी के कई ऐसे मशहूर कलाकार हैं जिनका चार्म खराब स्क्रिप्ट की भेंट चढ़ गया। इस लिस्ट में शिवांगी जोशी, एरिका फर्नांडिस, सुरभि चंदना और शाहीर शेख समेत कई लोगों के नाम हैं।
एक टीवी शो को सुपरहिट बनाने के पीछे कई वजहें होती हैं। टीवी के लोकप्रिय चेहरे, कलाकारों की शानदार एक्टिंग, अच्छी स्टारकास्ट और सुलझा हुआ डायरेक्टर..। सबसे जरूरी जो होता है वह है किसी भी शो की कहानी…। अगर स्क्रिप्ट में दम ना हो तो अच्छे-खासे कलाकार की मेहनत भी मिट्टी में मिल जाती है। बीते कुछ महीनों में टीवी की दुनिया में कई बड़े-बड़े कलाकारों का चार्म बेकार स्क्रिप्ट की भेंट चढ़ता हुआ नजर आया। इस लिस्ट में एरिका फर्नांडिस, शिवांगी जोशी (Shivangi Josji), श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) और शाहीर शेख समेत कई बड़े कलाकारों का नाम शामिल है।
खराब स्क्रिप्ट की बलि चढ़ गए ये कलाकार
इस लिस्ट में एरिका फर्नांडिस, शाहीर शेख, नकुल मेहता, शिवांगी जोशी, सुरभि चंदना (नागिन 5), जूही परमार (हमारी वाली गुड न्यूज), श्वेता तिवारी और भी कई कलाकारों के नाम शामिल हैं। ढेर सारी मेहनत के बावजूद भी इनमें से कई कलाकारों के हालिया शोज टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह भी नहीं बना पाए। बात की जाए शिवांगी जोशी की तो ये रिश्ता क्या कहलाता है को अलविदा कहने के बाद उन्होंने बालिका वधू 2 का दामन पकड़ा। शिवांगी जोशी की गिनती टीवी के लोकप्रिय कलाकारों में होती है और ऐसे में वह बालिका वधू 2 की नैय्या भी पार लगा सकती थी, लेकिन बोरिंग ट्रैक के चलते यह शो कभी भी लोगों का दिल नहीं जीत पाया। ऐसा ही हाल कुछ रंग प्यार के ऐसे भी 3 में नजर आ चुके एरिका फर्नांडिस और शाहीर शेख का भी हुआ। मेरे डैड की दुलहन में लीड रोल निभा चुकी श्वेता तिवारी भी इस शो का बेड़ा पार नहीं लगा पाईं और इसके पीछे की वजह खराब स्क्रिप्ट ही रही।
इन टीवी शोज से भी रहती है लोगों को शिकायत
अपने पंसदीदा कलाकारों को खराब स्क्रिप्ट के साथ आगे बढ़ता हुआ देखकर फैन्स भी परेशान हो जाते हैं। इन दिनों नील भट्ट और आयशा सिंह स्टारर टीवी शो गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के दर्शक मेकर्स से लगातार इस बात की शिकायत कर रहे हैं कि बिना वजह चीजों को तोड़ा-मरोड़ा ना जाए। दरअसल इस सीरियल में जल्द ही विराट के भाई सम्राट की मौत होने वाली है और सई की प्रेग्नेंसी के बीच यह ट्विस्ट दर्शकों को नागवार सा गुजर रहा है। वहीं रूपाली गांगुली के सीरियल अनुपमा (Anupama) के मेकर्स भी ऐसी ही स्थिति का सामना करते हैं। बात बिगड़ने से पहले ही अनुपमा के मेकर्स स्थिति को संभाल लेते हैं। शो के मेकर्स हर एक चीज को ध्यान में रखते हुए ही कहानी को आगे बढ़ाते हैं और यही वजह है कि अनुपमा लगातार टीवी का नंबर वन शो बना हुआ है।