Raveena Tandon Latest Photos: रवीना टंडन बॉलीवुड की खूबसूरत ऐक्ट्रिसेस मे से एक है। 90’s की सबसे खूबसूरत हीरोइनों मे से एक मानी जाती थी । जिस भी हीरो के साथ फिल्म करती थी वो फिल्म सुपर हिट होती थी ।
रवीना टंडन इन दिनों कोलकाता मे इन्जॉय कर रही है वही से रवीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फ़ोटोज़ शेयर की है जिसमे एक बहुत ही प्यार कैप्शन दी हुई है। इन फ़ोटोज़ के साथ रवीना ने कैप्शन दिया है – Pose. Pose. Pose. In My Favourite City. Kolkata
रवीना ने इन फ़ोटोज़ मे बेहद ही खूबसूरत सिल्वर कलर की आउटफिट कैरी की हुई है, इन फ़ोटोज़ मे उनकी खूबसूरत साफ साफ दिख रही है ।

रवीना टंडन के इस फ़ोटोज़ पे फैंस खूब सारे कमेंट्स कर रहे है । इनकी ये फ़ोटोज़ मिनटों मे वायरल हो गई ।
रवीना काफी दिनों से बॉलीवुड की फिल्मों की दुनिया से दूर है । लेकिन अभी हाल ही मे नेटफलिक्स की फेमस वेब सीरीज आरण्यक मे उनका धाकड़ रूप देखने को मिला । उनकी इस वेब सीरीज को लेकर काफी तारीफ़े हुई । आरण्यक मे रवीना ने एक लेडी ऑफिसर का किरदार निभाती हुई नजर आई थी ।
फिलहाल रवीना टंडन किसी भी फिल्म मे या वेब सीरीज मे काम नहीं कर रही है ।
रवीना टंडन का ये लुक बहुत ही प्यारा लग रहा है । और उनकी हेयर स्टाइल भी बेहद ही प्यारा लग रहा है ।
यहाँ देखे रवीना टंडन द्वारा पोस्ट किया गया इंस्टाग्राम पर की तस्वीरे