Panchayat Season 2: इस दिन रिलीज होने जा रही Panchayat Season 2, यहाँ देखे इसका मजेदार ट्रैलर

Panchayat Season 2 Web Series: लॉकडाउन में ओटीटी का जो चस्का हर किसी को लगा वो अब बढ़ता ही जा रही है. दर्शकों के मन में नई वेब सीरीज और फिल्मों को लेकर बेसब्री लगातार बनी रहती हैं. वहीं अगर आप भी जितेंद्र कुमार (Jitender Kumar) की पंचायत वेब सीरीज (Panchayat Web Series) के फैन हैं और इसके दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. तो फिर तैयार हो जाइए. सीरीज की रिलीज डेट के बाद इसका ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है.

‘पंचायत’ अमेजन प्राइम वीडियो की पॉपुलर वेब सीरीज है, जिसके पहले सीजन को दर्शकों ने बेहद प्यार दिया और अब हर कोई इस सीरीज के दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। वेब सीरीज को पसंद करने वाले दर्शकों के बीच ‘पंचायत 2’ का जबरदस्त बज बना हुआ है और इस इंतजार को मेकर्स ने थोड़ा कम कर दिया है। मेकर्स की तरफ से ‘पंचायत 2’ का ट्रेलर जारी कर दिया गया है, जो काफी मजेदार है।

Panchayat Season 2 Web Series Trailer

पंचायत वेब सीरीज का ट्रेलर सोमवार को रिलीज कर दिया गया जो वाकई मजेदार है. जितेंद्र कुमार की एक्टिंग के बारे में तो आप अच्छी तरह वाकिफ हैं. वहीं इस बार भी वो फुलेरा गांव में फंसे हुए और हालातों से समझौता करते दिखेंगे. ना चाहते हुए भी गांव में नौकरी करने को मजबूर जीतेंद्र की समस्याएं लोगों को हंसाएगी तो साथ ही गांव के लोगों को भोलापन गुदगुदाएगा. तो वहीं प्रधान की भूमिका में नीना गुप्ता खूब हंसाएंगी. ट्रेलर वाकई मजेदार है. जिसे खूब पसंद भी किया जा रहा है.

अगर आपने अब तक ये ट्रेलर नहीं देखा है तो यहां देखे Panchayat Season 2 का ट्रैलर 

क्या है पंचायत सीजन 2 ट्रेलर में?

‘पंचायत 2’ के ट्रेलर को देखकर साफ पता चल रहा है कि पहले सीजन की तरह दूसरे सीजन में भी काफी सारा मसाला होने वाला है, जो दर्शकों को पसंद आएगा। ट्रेलर की शुरुआत पंचायत के ऑफिस से होती है जहां गांव में लग रहे सीसीटीवी कैमरे की स्क्रीन है और इन कैमरे को लगाने की तैयारी चल रही है। 2 मिनट 36 सेकंड के इस ट्रेलर में अभिषेक (जितेंद्र कुमार) की कठिन लेकिन मजेदार यात्रा को दिखाया जा रहा है। लेकिन ट्रेलर में ये भी चीज देखने को मिल रही है कि कैसे पंचायत सचिव अभिषेक की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं।

Panchayat Season 2 Release Date

Panchayat 2 इस सीरीज के लिए बेसब्र दर्शकों को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. क्योंकि 20 मई को ये सीरीज रिलीज होने जा रही है. अमेजन प्राइम वीडियो पर ये सीरीज आप देख सकेंगे. इसकी स्टार कास्ट की बात करें तो जितेंद्र कुमार और नीना गुप्ता तो इस सीरीज के बड़े चेहरे हैं ही इनके अलावा रघुवीर यादव, चंदन रॉय जैसे कलाकार भी खूब हंसी ठिठोली करते हुए नजर आएंगे. यानि पंचायत फिर जमने वाली है तो आप अपनी कुर्सी की पेटी कसकर बांध लीजिए.

पंचायत 2 कहाँ देख सकेंगे ? (Panchayat Season 2 Where to Watch)

Panchayat 2, 20 मई को ये सीरीज रिलीज होने जा रही है अमेजन प्राइम वीडियो पर अगर आपके पास Amazon Prime Video का सब्स्क्रिप्शन है तो आप आसानी से घर बैठे अपने मोबाईल फोन मे Panchayat 2 देख सकते है ।

क्या था पहले सीजन में? (Panchayat Season 1)

‘पंचायत’ का पहला सीजन साल 2020 में रिलीज हुआ था और लॉकडाउन की वजह से इसे भारी संख्या में देखा था। एक सच्चाई ये भी है कि इस सीरीज को दर्शकों द्वारा पसंद भी किया गया। पहले सीजन में देखने को मिला था कि इंजीनियरिंग कर चुके अभिषेक त्रिपाठी पंचायत सचिव बनकर फुलेरा गांव आते हैं लेकिन वह यहां की स्थिति देखकर पहले ही दिन नौकरी छोड़ने का मन बना लेते हैं। ऐसे में वह एमबीए करने के लिए CAT की परीक्षा देने की सोचते हैं और इसमें सफल नहीं हो पाते। अब इसके आगे की कहानी दूसरे सीजन में देखने को मिलेगी। दूसरे सीजन में अभिषेक त्रिपाठी की मुलाकात प्रधान मंजू देवी और बृज भूषण दुबे की बेटी रिंकी से दिखाई जाएगी और कहानी दोनों की लव स्टोरी पर आगे बढ़ेगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

DMCA.com Protection Status