राजकोट :श्रीलंका को हल्के मे नहीं लिया जा सकता है क्योंकी पहले टी20 मैच मे आखरी ओवर मे इंडिया ने जीत था लेकिन दूसरे टी20 मैच मे इंडिया के खराब गेंदबाजी और फर्स्ट ऑडर इंडिया के हार का कारण बना |क्या टीम इंडिया राजकोट मे तीसरा टी20 मैच मे श्रीलंका के खिलाफ सीरीज बचा पाएंगी |
राजकोट में युवा तेज गेंदबाजों का चलेगा जलवा
युवा तेज गेंदबाजों का खराब प्रदर्शन हार का प्रमुख कारण रहा लेकिन उमरान मलिक और शिवम मावी को बखूबी पता है कि उन्हें इससे काफी कुछ सीखने को मिला है। उनकी खराब लाइन और लैंग्थ का श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने बखूबी फायदा उठाया। चोटों से उबरकर टीम में लौटे बायें हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपने दो ओवरों में पांच नो-बॉल डाली। वह पहले ओवर में लगातार तीन बार क्रीज से बाहर रहे और टी20 में नोबॉल की हैट्रिक लगाने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने।क्या इस मैच मे कैप्टन हार्दिक पांडे गेंदबाजी चेंग करेंगे |
टॉस की होगी अहम भूमिका, क्या टीम मे कोई बदलाव होगा
निर्णायक मैच में टीम में किसी बदलाव की संभावना लग रही है। कोच द्रविड़ कह ही चुके हैं कि बहुत ज्यादा बदलाव उन्हें पसंद नहीं है। एशिया कप चैम्पियन श्रीलंका ने शानदार वापसी करके भारत के लिये खतरे की घंटी बजा दी है । उसे हालांकि मध्यक्रम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी । राजकोट की पिच सपाट है और बल्लेबाजों की मददगार रहने की उम्मीद है। टॉस की भूमिका भी अहम होगी और दोनों कप्तान पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगे।