Delhi DoE Order: दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने पारित किया नया आदेश,

DoE Asks Delhi Schools To Plant Saplings: दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने यहां के स्कूलों को इस एकेडमिक सेशन में 1.5 लाख पौधे लगाने का आदेश दिया है. इनके रखरखाव का ध्यान भी स्कूलों को ही रखना होगा.

ईको-क्लब के सदस्यों की मदद से होगा ये काम –

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक डीओई के स्कूलों को लिए गए पत्र में कहा गया है कि, ‘शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए इको-क्लब सदस्यों के माध्यम से दिल्ली के सभी स्कूलों में 40,000 पेड़ और 1.1 लाख झाड़ियों सहित 1.50 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.’

50 प्रतिशत टारगेट इस तारीख तक करना है पूरा –

पत्र में आगे कहा गया है, ‘सभी विद्यालयों द्वारा सभी खुले क्षेत्रों एवं उपलब्ध स्थान में पौधरोपण का 50 प्रतिशत लक्ष्य 15 अगस्त तक प्राप्त कर लिया जायेगा. प्रत्येक विद्यालय प्रमुख द्वारा वन विभाग द्वारा चलाई जा रही किसी भी चिन्हित नर्सरी से वृक्षारोपण के लिये निःशुल्क पौधे प्राप्त किये जा सकते हैं.’

इस सत्र के लिए क्या है लक्ष्य –

डीओई ने मौजूदा सत्र में हर स्कूल के लिए कम से कम 100 पौधे, जिसमें 30 पौधे और 70 झाड़ियां लगाने का लक्ष्य रखा है. स्कूल प्रमुखों को हर महीने की 5 तारीख तक जोनल संयोजक के माध्यम से संबंधित विज्ञान केंद्रों को पौधों की तस्वीरों के साथ अपडेट भेजना आवश्यक है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

DMCA.com Protection Status