Cannes 2022: कान्स फिल्म फेस्टिवल मे Deepika Padukone का रेड डीपनेक गाउन में दिखा सिजलिंग अंदाज, कातिलाना अदाओं को देख फैंस की धड़कनें तेज
Cannes 2022 Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी खूबसूरती से हर किसी के होश उड़ा दिए हैं. उनका हर लुक फैंस को खूब भा रहा है फिर चाहे वो रेट्रो शर्ट-ट्राउजर, सीक्वेन साड़ी और ब्लैक सूट लुक हो हर दफा महफिल की जान बनने के बाद दीपिका का अब एक नया लुक सामने आया है.
दीपिका पादुकोण एक बार फिर से कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने लुक्स से लोगों के दिलों को घायल करती हुई नजर आ रही हैं. इस बार उन्होंने डीपनेक रेड गाउन पहन हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है.
दीपिका पादुकोण जब आर्मगेडन टाइम के फ्रीमियर के दौरान डीपनेक रेड गाउन पहन रेड कारपेट पर उतरीं तो एक बार के लिए हर किसी की सांसे धड़कनें तेज हो गईं. ऐसा दूसरी बार देखने को मिला जब दीपिका ने अपने लुक से हर किसी का दिल जीत लिया.
अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए दीपिका पादुकोण ने डीपनेक रेड गाउन के संग लाइट मेकअप किया हुआ था, साथ ही एक स्टाइलिश नेकपीस भी पहना था.
डीपनेक गाउन और मैसी पोनी में दीपिका काफी क्लासी लगीं. एक्ट्रेस रेड कारपेट पर चलते हुए काफी स्टनिंग दिखाई दे रही थीं,जो भी उन्हें देख रहा था बस देखता ही रह जा रहा था.
दीपिका पादुकोण के रेट्रो लुक की भी खूब चर्चा हुई थी. मालूम हो दीपिका ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 15 साल पहले की थी. शायद ही इस दौरान किसी ने सोचा होगा कि दीपिका कान्स की जूरी बनेंगी.