Samantha-Vijay Accident : साउथ सुपरस्टार सामंथा रूथ प्रभु और विजय देवरकोंडा बीते दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कुशी’ की शूटिंग के सिलसिले में कश्मीर पहुंचे हुए थे.
Samantha-Vijay Accident : साउथ सुपरस्टार सामंथा रूथ प्रभु और विजय देवरकोंडा बीते दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कुशी’ की शूटिंग के सिलसिले में कश्मीर पहुंचे हुए थे. सामंथा ने अपने इंस्टाग्राम पर कश्मीर की खूबसूरत वादियों की तस्वीरें भी शेयर की थीं जो काफी वायरल हुई थीं. अब हाल ही में सामंथा और विजय से जुड़ी एक खबर सामने आई जिसने उनके फैंस को टेंशन में डाल दिया. खबर ये कि ‘कुशी’ की शूटिंग के दौरान दोनों स्टार्स एक हादसे का शिकार हो गए जिसमें उन्हें चोट भी आई. हालांकि अब खबर है कि दोनों के एक्सीडेंट की खबर झूट है. इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है.
क्या थी खबर?
विजय देवरकोंडा की टीम के एक सदस्य ने हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत में बताया था कि ‘सामंथा और विजय कश्मीर के पहलगाम इलाके में एक स्टंट सीक्वेंस कर रहे थे. जिसके दौरान उन्हें चोटें लग गईं, ये सीन बहुत कठिन था. दोनों स्टार्स को को लिद्दर नदी (Lidder river) के दोनों किनारों पर बंधी रस्सी के ऊपर एक वाहन चलाना था, लेकिन दुर्भाग्य से वाहन गहरे पानी में गिर गया और दोनों की पीठ में चोट लग गई. चालक दल के सदस्य ने कहा, उन्हें उस दिन ही इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल दोनों की फीजियोथैरेपी चल रही है’.
‘इन खबरों पर भरोसा ना करें’
साउथ इंडियन फिल्मों के PRO बीए राजू ने सामंथा और विजय के एक्सीडेंट की खबरों का खंडन किया है साथ ही लोगों से आग्रह किया है कि वो इन खबरों पर बिल्कुल यकीन ना करें. राजू ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट करते हुए लिखा, ‘फेक न्यूज़ अलर्ट! ऐसी कुछ रिपोर्ट्स हैं कि #VijayDeverakonda और #Samantha #Kushi फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल हो गए थे. इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है. कश्मीर में 30 दिन की शूटिंग सफलतापूर्वक पूरी करने के बाद पूरी टीम हैदराबाद लौट आई है. ऐसी खबरों पर विश्वास ना करें.’