Bhojpuri First Web Series Prapanch: पवन सिंह का पहली भोजपुरी वेब सीरीज ‘प्रपंच’ का ट्रेलर रिलीज , यहाँ देखे इसका मजेदार ट्रैलर
समय के साथ-साथ फिल्मी दुनिया में कई बदलाव आए हैं। ऐसे फिल्म देखने के माध्यों में भी काफी बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। कभी थिएटर के अलावा सीडी, डीवीडी का इंतजार करना पड़ता था। हालांकि, अब ये माध्य काफी आसान हो गया है और अब हर कोई अपने मोबाइल फोन पर ही दुनिया भर की चीजे दुनिया के किसी भी कोने से देख सकता है। वैसे भी अब फिल्मों से ज्यादा ओटीटी कॉन्टेंट का क्रेज है। लोगों को वेब सीरीज देखना काफी पसंद है। ऐसे में भोजपुरी इंडस्ट्री भी इस ट्रेंड और फैंस के टेस्ट में पीछे नहीं है।
First Bhojpuri Web series: हिंदी सिनेमा के दीवानों के लिए तो कई वेब सीरीज रिलीज हो चुकी हैं। मगर भोजपुरी सिनेमा के प्रेमियों के लिए ये पहला एक्सपीरियंस होने वाला है। पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) लेकर आ रहे हैं अपना पहला वेब सीरीज (First Bhojpuri Web series), जिसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। पवन सिंह के वेब सीरीज का नाम है ‘प्रपंच’ (Prapanch), जिसमें पावर स्टार काफी धांसू अंदाज में नजर आ रहे हैं।
यहाँ देखे First Bhojpuri Web series का दमदार ट्रैलर
आखिर क्या है ऐसा ट्रैलर मे जो लोगों को आ रहे खूब पसंद
प्रपंच के ट्रेलर की बात करें तो, इसकी शुरुआत पवन सिंह के साथ अत्याचार से होती है। आगे चल के दिखाया जाता है कि कैसे एक राजनेता अपनी सत्ता का इस्तेमाल कर एक आम आदमी की जिंदगी बर्बाद कर देता है। हालांकि, बाद में पवन सिंह एक्शन मोड में नजर आते हैं और अपने और अपने परिवार पर हुए अत्याचारों का पूरा बदला लेते हैं। ट्रेलर को चौपाल भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है। सीरीज भी इसी ऐप पर देख सकते हैं।